ब्लॉगिंग क्या होती है ब्लॉग कैसे शुरू 1. ब्लॉग का नाम (Domain Name) 2. वेब होस्टिंग (Web Hosting) 3. ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Blogging Platforms) आर्टिकल या पोस्ट पब्लिशिंग व राइटिंग दोस्तों ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी नॉलेज अपने शब्दों में व्यक्त कर सकते हैं और अपने यूजर्स को उस चीज के बारें में जानकारी दे सकते हैं. आप जिस भी विषय के बारे में अच्छी नॉलेज रखते हैं, आप उस विषय से रिलेटेड अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं, और अपने यूजर्स को जानकारी दे सकते हैं. दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि अपना ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और आप वह चीजें कैसे प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप अपना ब्लॉगिंग कैरियर अभी स्टार्ट ही कर रहें है तो मैं आपको राय दूंगा कि आप शुरुआत में ही बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की न सोचे. आप चाहे तो अपना ब्लॉगिंग कैरियर फ्री में भी स्टार्ट कर सकते हैं. और जब आपको यह लगेगा कि आपका ब्लॉग बहुत ही अच्छा चल रहा है तब आप चाहें तो उसमें कुछ इन्वेस्टमेंट करके अपने ब्लॉग हो और भी अच्छे ढंग से बना सकते हैं. तो यह कुछ चीजें हैं जो आपको ब्लॉग शुरू करने के लिए बहुत ही आवश्यक है. ब्लॉग का नाम (Domain Name) वैसे तो आप चाहे तो ब्लॉगस्पॉट (Blogspot) पर फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं. मगर मैं आपको फ्री में ब्लॉगस्पॉट पर अपना ब्लॉग बनाने की राय नहीं दूंगा. क्योंकि अगर आप ब्लॉगस्पॉट में अपना ब्लॉग शुरू करते हैं तो उसमें बहुत सारे प्रतिबंध (Restrictions) हैं जिससे आप अपना ब्लॉग बढ़िया तरीके से नहीं चला पाएंगे. तो सबसे पहले आप एक डोमेन नेम रजिस्टर करें. आप अपने डोमेन का कोई भी एक्सटेंशन ले सकते हैं एक्सटेंशन यानी .com, .in, .org, .net आदि. अगर आप अपना ब्लॉग डॉट कॉम नाम से रजिस्टर करना चाहते हैं तो बिगरॉक और गोडैडी जैसी कंपनियां डॉट कॉम डोमेन को मात्र ₹99 से ₹199 तक में आपको दे देते है. (Domain Register in ₹99 Only) यानी कि आपको ₹99 से ₹199 रुपए में अपना डोमेन नेम मिल जाएगा. डोमेन नेम रजिस्टर करते समय एक बात का ध्यान रखें कि आपका डोमेन नेम आपके ब्लॉक के टॉपिक्स से रिलेटेड हो. तो दोस्तों आपका पहला स्टेप कंप्लीट होता है चलिए अब दूसरे स्टेप की ओर चलते हैं. वेब होस्टिंग (Web Hosting) वेब होस्टिंग यानी की जहां पर आप अपने आर्टिकल्स, फोटो और फाइल्स को पब्लिश करेंगे. जहां से की कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट के पोस्ट, फोटो और पाइल्स को देख सकें, पढ़ सकें और डाउनलोड कर सकें. वेब होस्टिंग के लिए मैं आपको यहां पर दो तरह की वेब होस्टिंग के बारे में बताऊंगा जिसमें से पहली वेब होस्टिंग बिल्कुल फ्री है. जो कि आपको ब्लॉगस्पॉट देता है दूसरी होस्टिंग जिसमें कि आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है. आजकल ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट होस्टिंग प्रदान करती हैं जो कि आपको ₹150 से लेकर ₹200 महीने तक में मिल जाती है. आप किसी भी कंपनी की पेड होस्टिंग ले सकते हैं और अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. तो दोस्तों ब्लॉगिंग के आपके इस कार्य में हमारे दो महत्वपूर्ण पॉइंट कंप्लीट हो चुके हैं चलिए तीसरे पॉइंट की तरफ चलते हैं. ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Blogging Platforms) आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल्स किस प्लेटफार्म पर पब्लिक करें, और कौन सा प्लेटफार्म सबसे बेहतर है. ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए दोस्तों अगर आपने फ्री होस्टिंग ली है तो ब्लॉगर आपको एक ही साथ में दो चीजें देता है. पहला फ्री होस्टिंग, दूसरा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म. यानी की अगर आप ब्लॉगस्पॉट में फ्री होस्टिंग को यूज कर रहे हैं तो आपको कोई भी अलग से ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म लेने की जरूरत नहीं है. और अगर आप पेड़ होस्टिंग ले रहे हैं तो आपको अपनी होस्टिंग में ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म इंस्टॉल करना पड़ेगा. ब्लॉगिंग का सबसे बढ़िया जो प्लेटफॉर्म है वह वर्डप्रेस (WordPress) है. वर्डप्रेस आपको फ्री में उपलब्ध हो जाता है. उसके बाद आप वर्डप्रेस में जरूरत की बेसिक चीजों की सेटिंग कर ले. जैसे कि अपने ब्लॉग का नाम, ब्लॉग का URL और कुछ सेटिंग्स करे लेतें है तो आप का ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म तैयार हो चुका है. तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं. आर्टिकल या पोस्ट पब्लिशिंग व राइटिंग जब आप अपना ब्लॉग सेटअप कर लेते हैं तो उसमें अगला सबसे महत्वपूर्ण काम है आपके आर्टिकल्स. आप जिस भी टॉपिक के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं. पहले उस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. आप चाहे तो Google में उस टॉपिक के बारे में सर्च करके अलग-अलग ब्लॉगर की राय पढ़ सकते हैं. और फिर उन सब टॉपिक्स को पढ़कर आप अपना आर्टिकल बना सकते हैं. ध्यान रखें आप कहीं से भी आर्टिकल को कॉपी ना करें. आप चाहे जितना भी लिखें अपने शब्दों में लिखें अपनी नॉलेज के हिसाब से लिखें. कहीं से भी किसी भी दूसरे ब्लॉग से आर्टिकल्स


 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jaipur: पहले मंदिर में भगवान को सुनाई खरी-खोटी, फिर नशे में तोड़ दी 'तेजाजी' की मूर्ति

फोटो / वीडियो / रील्स / स्टोरी अभी आपका किसमें अच्छा डॉलर बन रहा है ??

💁‍♀️ जानिए इस पोस्ट में नीला ड्रम देखकर क्यों भाग रहे हैं लोग?, दुकानों पर सन्नाटा, मेरठ की चौंकाने वाली सच्चाई!