घर बैठकर इस क्षेत्र मे बिजनेस कर 50% अधिक मुनाफा अधिक जानकारी लिए पोस्ट देखे
कभी भी और कहीं भी काम करें, पूरी तरह से आपके नियंत्रण कभी भी और कहीं भी काम करें, पूरी तरह से आपके नियंत्रण में!
विशेष जानकारी
MODEL NO. JDI-05 , JDI-08 & JDI - 10 आजकल बाजार मे विभिन्न प्रकार की पत्तल दौना की आटोमेटिक मशीन उपलब्ध है। परंतु यह एक ऐसी ऑटोमेटिक मशीन है जिसे आप पूर्णतया ऑटोमेटिक मशीन कह सकते हैं। अन्य मशीनों पर आपको 2-3 लेबर मात्र इस बात के लिए लगानी पड़ती है लेबर पत्तलों की गिनती व पैकिंग करें साथ ही पत्तल उत्पादन के दौरान वेस्टेज एवं पत्तल दौने साथ-साथ मिक्स रहते हैं जिन्हें हमें अलग अलग करना पड़ता है।
अब हम आपको हमारा नया उत्पाद के बारे में जानकारी दे रहे हैं ! इन मशीनों की सहायता से आप
(1)₹300 प्रतिदिन लेबर की बचत मतलब सालाना 109500/ बचत
(2)5 से 7 यूनिट प्रतिदिन बिजली बचत अर्थात सालाना 14600/ बचत
(3)8% माल जलने या ठंडा माल बनने के द्वारा हुई वेस्टेज ( 1 महीने का उत्पादन 3 टन पर होने वाली वेस्टीज लगभग 200 किलो अर्थात45 rs के हिसाब से ₹9000 महीना अथवा सालाना 108000/ की बचत कर सकते हैं
अब आप अनुमान लगा सकते हैं की छोटी मोटी गलती यह सस्ती मशीन के चक्कर में हमारा कितना मुनाफा व्यर्थ जा रहा है अगर हमें ज्यादा मुनाफा होगा तो हम बाजार में भी कंपटीशन कर सकते हैं ,मशीनों में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है
जिसमें
(1)वेस्टेज एवं उत्पादन अलग-अलग स्थान पर बट जाते हैं
(2)डिजिटल काउंटिंग मीटर की मदद से हमें पत्तल एवं दौने गिनने की आवश्यकता नहीं पड़ती जितनी संख्या में हमें पत्तल अथवा दौने चाहिए उनकी गिनती सेट कर दी जाती है साथ ही हूटर वह इंडिकेटर लगा है जो सायरन बजाकर आपको सचेत कर देता है इस सुविधा के कारण सीधे पैक करने हेतु एक ही व्यक्ति पर्याप्त है।
मॉडल नंबर JDI-05,JDI-08 & JDI-10 मैं
(3)आप अपनी मर्जी के मुताबिक पत्तल अथवा दोने की डाई का तापक्रम निर्धारित कर सकते हैं|
(4)डिजिटल हीटर आपकी डाई के तापक्रम को डिग्री सेल्सियस में) दर्शाता है
(5)डाईयो पर लगे थर्मामीटर डाईयो के तापक्रम को डिग्री सेल्सियस मैं मापने में मददगार होते हैं|
(6)जैसे ही मशीन की डाईयो का तापक्रम निर्धारित अवस्था से बढ़ने लगता है डाईयो का हीटर कट आउट हो जाता है (7)जब तापक्रम निर्धारित अवस्था से घटने लगता है तब डाईयो का हीटर अपनेआप चालू हो जाता है
(8) आपको बार-बार अन्य मशीनों की तरह तापक्रम बढ़ाने अथवा घटाने की आवश्यकता नहीं
(9)डिजिटल होने के कारण हमे सही अंदाजा होता है कि हमारी मशीन की डाई गर्म हो चुकी है व उत्पादन के लिए मशीन पूर्णतया तैयार है|
(10)इससे आपका माल कम तापक्रम पर खराब होने या अधिक तापक्रम की वजह से जल जाने का खतरा नहीं होता (11) इन कारणों से होने वाली वेस्टेज पर कंट्रोल हो जाता है ! जो लगभग 8%तक हो जाती हैं (12)डिजिटल हीटर व थर्मामीटर की वजह से आप पेपर का तापक्रम अपनी मर्जी मुताबिक सेट कर सकते हैं व बार-बार हीट ज्यादा होना या कम हीट होने की अनावश्यक परेशानी से बच सकते हैं (13)अनजान व्यक्ति जिसे उत्पादन का सही ज्ञान नहीं होता है वह भी इस मशीन पर उत्पादन आसानी से कर सकता है
(15) इस मशीन के साथ उपलब्ध तापक्रम सारणी आपको उत्पादन सही निकालने में मददगार होती है
(16) हम शुरुआत में यह नहीं जानते कि किस पेपर हेतु कितना तापक्रम उपयुक्त है कि किस पेपर को कितना तापक्रम चाहिए व अज्ञानतावश अपना माल खराब कर बैठते हैं
(17) हीटर अनावश्यक चालू ना रहने से बिजली की बचत होती है|
इस मशीन की कई विशेषताएं हैं
(18) जिसमें एक विशेषता यह भी है मशीन में ताप अवरोधी हीटर लगे होने के कारण डाईबहुत ही कम समय अंदाजन 30 से 35 मिनट के अंदर पूर्ण रुप से गर्म हो जाती है वह जितना हमें टेंपरेचर चाहिए उसके बाद कट आउट हो जाती है, अर्थात हीटर बंद हो जाते हैं ! (19)नॉर्मल मशीनों को गर्म होने में 1 से सवा घंटा समय लगता है!
(20)मशीन की हाई स्पीड, मजबूती बेमिसाल एवं कम रखरखाव व अधिक कार्य क्षमता है।
मशीन का डेमो देखने हेतु कार्यालय से संपर्क करें।
जय दुर्गे इंडस्ट्रीज (स्थापित 1993)
B-151, विधानसभा नगर , पत्रकार कॉलोनी के पास, मानसरोवर जयपुर
हमने अपने 23 वर्ष के अनुभव एवं मार्केट की डिमांड ,आवश्यकता को देखते अपनी मशीनों का निर्माण किया है हमारे लगभग सभी मॉडल मार्केट में अपनी पहचान बना चुके हैं !
हम पत्तल दोना उद्योग लगाने के लिए बाजार में सस्ती से सस्ती मशीन ढूंढते हैं, इस दौरान हम मशीन की क्वालिटी को भूल जाते हैं हम यह भी भूल जाते हैं इसी से हमारा रोजगार है
हमें गर्व है कि हम ने ग्राहक की जरूरत को एवं उसकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपनी मशीन jdi05 , jdi-08 & jdi- 10 का निर्माण वाजिब दाम पर किया है!
आशा है आपको भी मशीन का भौतिक सत्यापन करने के बाद हमारा यह नया मॉडल
विशेष जानकारी
MODEL NO. JDI-05 , JDI-08 & JDI - 10 आजकल बाजार मे विभिन्न प्रकार की पत्तल दौना की आटोमेटिक मशीन उपलब्ध है। परंतु यह एक ऐसी ऑटोमेटिक मशीन है जिसे आप पूर्णतया ऑटोमेटिक मशीन कह सकते हैं। अन्य मशीनों पर आपको 2-3 लेबर मात्र इस बात के लिए लगानी पड़ती है लेबर पत्तलों की गिनती व पैकिंग करें साथ ही पत्तल उत्पादन के दौरान वेस्टेज एवं पत्तल दौने साथ-साथ मिक्स रहते हैं जिन्हें हमें अलग अलग करना पड़ता है।
अब हम आपको हमारा नया उत्पाद के बारे में जानकारी दे रहे हैं ! इन मशीनों की सहायता से आप
(1)₹300 प्रतिदिन लेबर की बचत मतलब सालाना 109500/ बचत
(2)5 से 7 यूनिट प्रतिदिन बिजली बचत अर्थात सालाना 14600/ बचत
(3)8% माल जलने या ठंडा माल बनने के द्वारा हुई वेस्टेज ( 1 महीने का उत्पादन 3 टन पर होने वाली वेस्टीज लगभग 200 किलो अर्थात45 rs के हिसाब से ₹9000 महीना अथवा सालाना 108000/ की बचत कर सकते हैं
अब आप अनुमान लगा सकते हैं की छोटी मोटी गलती यह सस्ती मशीन के चक्कर में हमारा कितना मुनाफा व्यर्थ जा रहा है अगर हमें ज्यादा मुनाफा होगा तो हम बाजार में भी कंपटीशन कर सकते हैं ,मशीनों में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है
जिसमें
(1)वेस्टेज एवं उत्पादन अलग-अलग स्थान पर बट जाते हैं
(2)डिजिटल काउंटिंग मीटर की मदद से हमें पत्तल एवं दौने गिनने की आवश्यकता नहीं पड़ती जितनी संख्या में हमें पत्तल अथवा दौने चाहिए उनकी गिनती सेट कर दी जाती है साथ ही हूटर वह इंडिकेटर लगा है जो सायरन बजाकर आपको सचेत कर देता है इस सुविधा के कारण सीधे पैक करने हेतु एक ही व्यक्ति पर्याप्त है।
मॉडल नंबर JDI-05,JDI-08 & JDI-10 मैं
(3)आप अपनी मर्जी के मुताबिक पत्तल अथवा दोने की डाई का तापक्रम निर्धारित कर सकते हैं|
(4)डिजिटल हीटर आपकी डाई के तापक्रम को डिग्री सेल्सियस में) दर्शाता है
(5)डाईयो पर लगे थर्मामीटर डाईयो के तापक्रम को डिग्री सेल्सियस मैं मापने में मददगार होते हैं|
(6)जैसे ही मशीन की डाईयो का तापक्रम निर्धारित अवस्था से बढ़ने लगता है डाईयो का हीटर कट आउट हो जाता है (7)जब तापक्रम निर्धारित अवस्था से घटने लगता है तब डाईयो का हीटर अपनेआप चालू हो जाता है
(8) आपको बार-बार अन्य मशीनों की तरह तापक्रम बढ़ाने अथवा घटाने की आवश्यकता नहीं
(9)डिजिटल होने के कारण हमे सही अंदाजा होता है कि हमारी मशीन की डाई गर्म हो चुकी है व उत्पादन के लिए मशीन पूर्णतया तैयार है|
(10)इससे आपका माल कम तापक्रम पर खराब होने या अधिक तापक्रम की वजह से जल जाने का खतरा नहीं होता (11) इन कारणों से होने वाली वेस्टेज पर कंट्रोल हो जाता है ! जो लगभग 8%तक हो जाती हैं (12)डिजिटल हीटर व थर्मामीटर की वजह से आप पेपर का तापक्रम अपनी मर्जी मुताबिक सेट कर सकते हैं व बार-बार हीट ज्यादा होना या कम हीट होने की अनावश्यक परेशानी से बच सकते हैं (13)अनजान व्यक्ति जिसे उत्पादन का सही ज्ञान नहीं होता है वह भी इस मशीन पर उत्पादन आसानी से कर सकता है
(15) इस मशीन के साथ उपलब्ध तापक्रम सारणी आपको उत्पादन सही निकालने में मददगार होती है
(16) हम शुरुआत में यह नहीं जानते कि किस पेपर हेतु कितना तापक्रम उपयुक्त है कि किस पेपर को कितना तापक्रम चाहिए व अज्ञानतावश अपना माल खराब कर बैठते हैं
(17) हीटर अनावश्यक चालू ना रहने से बिजली की बचत होती है|
इस मशीन की कई विशेषताएं हैं
(18) जिसमें एक विशेषता यह भी है मशीन में ताप अवरोधी हीटर लगे होने के कारण डाईबहुत ही कम समय अंदाजन 30 से 35 मिनट के अंदर पूर्ण रुप से गर्म हो जाती है वह जितना हमें टेंपरेचर चाहिए उसके बाद कट आउट हो जाती है, अर्थात हीटर बंद हो जाते हैं ! (19)नॉर्मल मशीनों को गर्म होने में 1 से सवा घंटा समय लगता है!
(20)मशीन की हाई स्पीड, मजबूती बेमिसाल एवं कम रखरखाव व अधिक कार्य क्षमता है।
मशीन का डेमो देखने हेतु कार्यालय से संपर्क करें।
जय दुर्गे इंडस्ट्रीज (स्थापित 1993)
B-151, विधानसभा नगर , पत्रकार कॉलोनी के पास, मानसरोवर जयपुर
हमने अपने 23 वर्ष के अनुभव एवं मार्केट की डिमांड ,आवश्यकता को देखते अपनी मशीनों का निर्माण किया है हमारे लगभग सभी मॉडल मार्केट में अपनी पहचान बना चुके हैं !
हम पत्तल दोना उद्योग लगाने के लिए बाजार में सस्ती से सस्ती मशीन ढूंढते हैं, इस दौरान हम मशीन की क्वालिटी को भूल जाते हैं हम यह भी भूल जाते हैं इसी से हमारा रोजगार है
हमें गर्व है कि हम ने ग्राहक की जरूरत को एवं उसकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपनी मशीन jdi05 , jdi-08 & jdi- 10 का निर्माण वाजिब दाम पर किया है!
आशा है आपको भी मशीन का भौतिक सत्यापन करने के बाद हमारा यह [27/1, 8:03 am] Jai Durge industries: कच्चे माल से निर्मित तैयार माल का उत्पादन निम्न प्रकार है👉
6 इंच दोना - 500 नग
7 इंच दोना- 400 नग
7 इंच प्लेट- 500 नग
8 इंच प्लेट- 400 नग
12 इंच थाली- 120 नग
[27/1, 8:03 am] Jai Durge industries: सिल्वर क्राफ्ट पेपर कीरेट निम्न प्रकार हैं👉
140 gsm- 51/ rs kg
120 gsm- 53/ rs kg
90 gsm - 56/ rs kg
https://rajtechnical135.blogspot.com/2025/03/19-youtube.html







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें