रूमर्ड गर्लफ्रेंड प्रियंका को किया अनफॉलो, पर मिटाई नहीं यादें, अब ब्रेकअप के सवाल पर क्या बोल गए अंकित गुप्ता

 नई दिल्ली. बिग बॉस फेम कपल अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी के ब्रेकअप की खबरें तेज हो गई हैं. मनोरंजन जगत के गलियारों में इन दिनों हर तरफ कपल के ब्रेकअप की चर्चा हो रही है. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया जिसके बाद से कपल के फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद दोनों का ब्रेकअप हो गया है.



हालांकि अंकित गुप्ता औऱ प्रियंका चहर चौधरी ने अपने रिश्ते को पब्लिक में कभी स्वीकार नहीं किया. हमेशा एक-दूजे के साये की तरह साथ रहने वाले कपल ने हमेशा अपने रिश्ते को दोस्ती का ही नाम दिया. अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी ने भले ही अब एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे की यादें नहीं मिटाई है. दोनों ने एक साथ के रील्स और फोटोज को डिलीट नहीं किया है. ऐसे में उनके रिश्ते की सच्चाई के बारे में जानने के लिए जब इंडिया फोरम्स ने अंकित गुप्ता से बात करनी चाही, तो उन्होंने अपने ब्रेकअप पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया.डिलीट नहीं किए वीडियोज

शो पर हुई थी मुलाकात
बता दें, अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी कलर्स टीवी के पॉपुलर शो उडारियां में साथ नजर आए थे. इसके बाद कपल ने बिग बॉस में भी साथ में शिरकत की थी. दोनों का रिश्ता बिग बॉस के दौरान परवान चढ़ा था. रियालिटी शो में वो हमेशा एक-दूसरे के साथ नजर आते थे और शो खत्म होने के बाद भी उनकी दोस्ती और प्यार कायम रहा.


दोनों एक्टर्स बर्थडे से लेकर हर त्योहार एक साथ ही मनाते थे. वो सोशल मीडिया पर भी एक-दूजे संग प्यार भरी फोटोज और वीडियोज शेयर करते थे. हालांकि अब प्रियंका और अंकित साथ है भी या नहीं ये जानने के लिए कपल के फैंस काफी उत्साहित हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jaipur: पहले मंदिर में भगवान को सुनाई खरी-खोटी, फिर नशे में तोड़ दी 'तेजाजी' की मूर्ति

फोटो / वीडियो / रील्स / स्टोरी अभी आपका किसमें अच्छा डॉलर बन रहा है ??

💁‍♀️ जानिए इस पोस्ट में नीला ड्रम देखकर क्यों भाग रहे हैं लोग?, दुकानों पर सन्नाटा, मेरठ की चौंकाने वाली सच्चाई!